अजब गजब: बुलडॉग पपी को हो गया था केंसर, चमत्कार के रूप में हुआ कुछ ऐसा, जानकर हैरत में पड़ जाएंगे आप

बुलडॉग पपी को हो गया था केंसर, चमत्कार के रूप में हुआ कुछ ऐसा, जानकर हैरत में पड़ जाएंगे आप
  • बुलडॉग पपी को हुई थी केंसर की बीमारी
  • इलाज के बाद हुआ चमत्कार
  • डॉक्टर्स भी रह गए हैरान

डिजिटल डेस्क, भोपाल। मेडिकल साइंस में ऐसी बहुत सी खतरनाक और जानलेवा बीमारियों के बारे में बताया गया है। जो इंसान तो क्या किसी भी जीव को बुरी तरह से प्रभावित कर सकती है। इन्हीं में से एक है केंसर का रोग। जिससे ग्रस्त होने पर बीमारी तेजी से जीव के शरीर में फैलने लगती है और अंत में उसकी मौत हो जाती है। लेकिन, कई बार चिकित्सा के क्षेत्र में ऐसे-ऐसे चमत्कार भी देखने को मिलते हैं। जिसने केंसर जैसे कई भयावह बीमारियों को खत्म करके जीव को फिर से तंदरुस्त कर दिया है। इन दिनों चमत्कार से जुड़ा एक ऐसी ही अनोखा मामला सामने आया है। जो किसी इंसान के साथ नहीं बल्कि एक बुलडॉग के पपी के साथ घटित हुई है। इस घटना को जानने के बाद लोग काफी हैरान भी रह गए है। दरअसल, इस पपी को केंसर की बीमारी हो गई थी। जिसके चलते उसके जबड़े को निकलाना पड़ा था। हालांकि, इस मासूम पपी ने केंसर को मात तो दी ही है। साथ ही, उसका जबड़ा फिर से विकसित भी हो गया है। ऐसे में लोग इस वाकया को किसी चमत्कार से कम नहीं मान रहे हैं।

डॉक्टर्स भी रह गए हैरान

वहीं, पपी के बारे में डॉक्टर्स ने बताया कि उन्होंने पहली बार कुत्ते की प्रजाति में इस तरह के चमत्कार को होते हुए देखा है। इस डॉग का नाम टायसन है, जो फ्रेंच बुलडॉक नस्ल का है। तीन महीने के इस पपी को कॉर्नेल के डेंटिस्टर एंड ओरल सर्जरी सर्विस में ले जाया गया था। जहां पपी के जबड़े में केंसर से जुड़े ट्यूमर के बारे में पता चला था। डॉक्टर ने बताया कि इस तरह के केंसर को ओरल पैपिलरी स्कवैमस सेल कार्सिनोमा के नाम से जाना जाता है।

कुत्तो को होने वाली बीमारियों में से एक यह रोग दूसरे सबसे खतरनाक ट्यूमर में से एक हैं। इस तरह की बीमारियां कुत्तों में पहले भी सामने आ चुकी हैं। पपी के केंसर वाली खबर फ्रंटिंयर्स इन वेटरनरी साइंस में छापी गई है। खबर के मुताबिक, पपी के ट्यूमर वाले लेफ्ट साइड को लगभग पूरी तरह से निकालना पड़ गया था।

हालात देख पशु चिकित्सकों ने जताई थी चिंता

पपी के जबड़े से ट्यूमर को निकालने के बाद पशु चिकित्सकों ने कहा था कि टायसन को पूरी जिंदगी निचले जबड़े के बिना ही गुजारनी पड़ेगी। उधर, पपी के मालिक को उसका ऑपरेशन करने में काफी डर भी लग रहा था। मगर, उन्होंने टायसन की हालात को देखते हुए सर्जरी कराने का रिस्क ले लिया। ऐसे में वह इस बारे में सोच भी नहीं सकते थे कि एक दिन टायसन का जबड़ा फिर से वापस आ जाएगा।

कुत्ते के साथ हुई इस घटना को जानने वाले भी आश्चर्य में पड़ गए हैं। मगर, कॉर्नेस कॉलेज ऑफ वेटनरी साइंस की वेबसाइट इस चमत्कार नहीं मानती हैं। वेबसाइट में बताया गया है कि जब पपी की सर्जरी की जा रही थी। तो उस दौरान हड्डी के पास वाले हिस्से पेरिओसटियम को सुरक्षित रखा गया था। जिस कारण से पपी का नया जबड़ा फिर से विकसित होना शुरू हो गया था। वहीं, कैंसर की पहली स्टेज पर ही इलाज को सही वक्त पर शुरू कर दिया था। जो किसी चमत्कार से कम नहीं है। बता दें, पेरिओस्टियम में हड्डी को पुनर्विकसित करने के लिए खून की नसें और तांत्रिकाएं मौजूद रहती हैं।

Created On :   4 Feb 2024 4:13 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story